img
Compassion
UTA

Blog Post

img
जाने हमारे बारे में

जाने हमारे बारे में


 

जैसा की हम सब जानते है की हमारा देश इस समय एक बहुत बड़ी चुनौती का सामना कर रहा है जिसका नाम है कोरोना,ये देश के लिए  सिर्फ एक चुनौती ही नहीं बल्कि अपने आप में एक बहुत बड़ी समस्या भी है और न चाहते हुए भी बहुत लोग इसका शिकार बन रहे है | कोरोना की वजह से बहुत सारे मध्यम वर्गीय लोगो के रोजगार पर  असर पड़ा है | यह एक महाबीमारी ही नही बल्कि आज के माँ बाप के लिए एक बहुत बड़ा बोझ भी है, क्युकी घर पर रहते हुए बच्चे का शारीरक व मानसिक विकास करना बेहद कठिन है | भारत सरकार द्वारा शिक्षा निति 2020 में बच्चों के विकास के लिए कई बदलाव किए गए थे पर कोरोना के चलते उन्हें बहुत कम लागू किया गया | ऐसे में  एक NGO सामने आया  जिसका मुख्य उद्देश्य बाल अधिकारों को बढ़ावा देना है |


Unshared Truths Association एक NGO (एनजीओ) है, जो की  कंपनी अधिनियम 2013 के तहत धारा-8 के रूप में पंजीकृत है, जो की भारत में बच्चों के अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहा है।
हाल ही में UTA ने आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों को पूरी तरह से मुफ्त स्कूली शिक्षा प्रदान करने के लिए एक अभियान शुरू किया है। संस्था की इस मुहीम का मकसद कक्षा 1-8 तक के उन बच्चों को स्कूली शिक्षा देना है, जिनके परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं है| संस्था उन बच्चों के लिए काम करना चाहते हैं जिनमें पढ़ाई का जुनून है, लेकिन दुर्भाग्य से, पारिवारिक परिस्थितियों और आर्थिक स्थिति के कारण, उनके माता-पिता बेहतर शिक्षा प्रदान नहीं कर सकते। शिक्षा के साथ साथ बच्चों को मानसिक विकास, नैतिक मूल्य, तकनिकी शिक्षा व् प्रायोगिकता पर भी ध्यान दिया जायेगा|

 

कैसे होगी बच्चे की पढाई:
UTA एक बहुत ही सर्वश्रेष्ठ पाठ्यक्रम को अपनाकर बच्चों को NCERT किताबों से पढाई करवा रहा है | शिक्षा का पूरा माध्यम ऑनलाइन रहेगा और बच्चे को पढ़ने के लिए एक साधारण समार्टफोन और इन्टरनेट की आवश्यकता रहेगी| ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए संस्था के विभिन्न राज्यों से एज्यूकेशन एक्सपर्ट व वॉलिंटियर जुड़े हुए हैं जो बच्चों को एक बहुत रोचक वातावरण  देने का यथा संभव पर्यास कर रहे है |  वहीं संस्था द्वारा एनसीआरटी की पीडीएफ व अन्य विषयों की पुस्तकें नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी।


कैसे करे दाखिला:
अगर आपके परिवार, रिश्तेदार, पड़ोसी या दोस्त के बच्चे कक्षा 1-8 तक है और आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से नहीं पढ़ पा रहे है तो आप उनका दाखिला करवा सकते है |
दाखिला करने के लिए आप हमारी Website पर जाए और Chat बोट से बात करके अपने बच्चे की सीट बुक करवा सकते है,

अधिक जानकारी के लिए आप  8278077077 पर कॉल/ WhatsApp/Telegram भी कर सकते है  |

Recent Posts
img